Homeopathy works for all types of acne & pimples-
Why Homeopathy is the best for Acne & Pimples-
किसी को Acne Hormonal Imbalance से होता है तो किसी को विशेष खान पान से Pimples ज्यादा निकलने लगते हैं। Girls में Menstrual Irregularity होने से भी Acne हो सकता है। किसी को Git Upset होने से मतलब कब्ज या पेट न साफ होने से होता है तो किसी की Oily Skin इसके लिए जिम्मेवार बनती है। किसी को बड़े बड़े Painful Pustules बनते है,तो किसी को छोटे छोटे Eruptions.
Homeopathy में अलग अलग location में होने वाले एक्ने और पिम्पल्स के लिए अलग अलग मेडिसिन्स हैं-
Treat the root cause-
Homeopathy treats the root cause यानि
कि जिस कारण से Problem हो रही थी, उसका Treatment किया जाता है अतः ठीक होने के पश्चात्,
Recurrence (दुबारा होने कि संभावना) कम हो जाती है।
Treatment के साथ ही होमिओपेथिक
दवाएं face की Deep Cleansing भी करती हैं जो किसी भी Face wash और Soap से संभव नहीं
है।
होमियोपैथी से किसी भी बीमारी का इलाज नहीं होता है
Oily Skin वाले लोगों को Acne, नार्मल
और ड्राई स्किन वालों से अधिक परेशान करतें हैं। Homeopathic medicine, skin
present में Oil glands की activity को Normalize करती है, जिससे Inflammation
होने और Pimples बनने की संभावना घट जाती है।
Homeopathic Treatment से Face पर
कोई Acne Scar (निशान) नहीं बनता।
Sensitive skin & Acne Prone skin-
यदि किसी की Skin, Acne/pimples के
लिए Prone है मतलब उसे बार बार Acne होते ही रहतें हैं। Soap, Face wash या moisturizer
में बदलाव होते ही Acne निकलना शुरू हो जाते हैं। ऐसे Person में Homeopathic
medicine, न केवल Acne/Pimples ठीक करती है वरन उसकी Skin Sensitivity को भी सामान्य
करती है जिससे Acne Prone Skin, सामान्य बनने लगती है।
Normalize the skin Tone-
यदि Acne/pimples के कारण कोई Discoloration/ Hyper pigmentation हुआ है तो Homeopathic Medicine, Skin का Normal color भी वापस सामान्य करती है। जब Homeopathic Treatment से सफ़ेद दाग (Vitiligo) जैसे Cases में Skin color सामान्य हो सकता है तो Acne Hyper pigmentation ठीक होना कोई बड़ी बात नहीं है।
Homeopathy gives permanent solution of acne & all other skin disorders-
केवल Acne/Pimples ही नहीं, बल्कि Skin की अन्य सभी Problems जैसे Warts, Eczema, Pityriasis, Frickles, Psoriasis, Leucoderma, Keloids, Urticaria, Chloasma, Lipoma & Sun Allergy, आदि में भी Homeopathic Medicine अत्यधिक कारगर हैं। बस इतना ध्यान रहे की खुद से पढ़कर या इंटरनेट से कोई वीडियो देखकर, Homeopathic Medicine न लें क्योंकि Homeopathy में किसी भी प्रॉब्लम की कोई Fixed medicine नहीं होती। Disease की Intensity और Modality बदलते ही Medicine, Change हो जाती हैं।
होमियोपैथी के लिए महान लोगों के कथन
Advice & humble request-
किसी भी Misleading Advertisement से
बचे- मतलब
1. Acne removal overnight अथवा
2. मुहांसों को 1 दिन में ठीक करें अथवा
3. Get rid of Acne in & days
ऐसे वादा करने वाले वीडियो पर ध्यान न दे। ऐसे Videos और Articles का Reality से दूर दूर तक कोई नाता नहीं है।
क्या होम्योपैथिक दवाओं के भी साइड इफ़ेक्ट होते हैं ?
‘Do’s and Don’ts with acne?
Acne treatment में खान पान ठीक करना
बहुत आवशयक है। Simple Food लें, Packed food और Fast Food का कम उपयोग करें। ज्यादा
घी, तेल, मसालों का प्रयोग न करें। जिस Food से प्रॉब्लम होती है उसका परहेज करें।
पर्याप्त मात्रा में पानी पियें और Fresh
Fruit Juice लें But Packed Juice का बिलकुल उपयोग न करें।
कॉस्मेटिक का कम से कम उपयोग करें।
अच्छी Health के लिए Morning Walk और
Exercise का कोई विकल्प नहीं है। तनाव मुक्तरहें क्योंकि तनाव व नींद पूरी न होने
से भी Pimples बढ़ते हैं।
Avoid pimple popping, मुंहासों को
दबाने, या फोड़ने से दाग (Acne Scar) बनने की संभावना बढ़ जाती है।
video- Homeopathic treatment of acne & pimples
Clean your face many Times- बिना
किसी फेस वाश के ही, साफ-सामान्य पानी से कई बार Face को Wash करना, Acne Removal
में बहुत मददगार साबित होता है। Especially जब कहीं बाहर से घर me आएं तो फेस जरूर
Wash करें।
Medical officer (Hom)
drcpyadav31@gmail.com
No comments:
Post a Comment