जब भी कोई
Homeopathic treatment शुरू करता है, तो उसके मन में कई सवाल रहते हैं, जो वो
फिजिशियन से जानना चाहता है। उनमे से कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और
उनके जवाब इस आर्टिकल में दिए गएँ हैं।
Q- होमियोपैथी से किन बीमारियों का इलाज संभव है ?
A- होमियोपैथी अनंत है, जिससे अनगिनत रोगों
का इलाज संभव है। कोई भी बीमारी हो, Bacterial हो, Viral, Fungal या Protozoan’s
से होने वाली, सभी का होमियोपैथी से बेहतर इलाज संभव है। Disease चाहे किसी
Nutrition की कमी से हुई हो या किसी Stress और टेंशन से, सभी का इलाज होमियोपैथी
से पॉसिबल है।
होमियोपैथी से किसी भी बीमारी का इलाज नहीं होता है
Q- मेरी बीमारी
कितने दिनों में ठीक हो जाएगी ?
A- ये प्रश्न लगभग सभी पेशेंट पूछतें हैं। किसी
बीमारी को ठीक होने में हर व्यक्ति में अलग अलग समय लगता है। पुरानी बीमारी को ठीक
होने में ज्यादा वक्त लगता है और यदि कई बीमारियाँ एक साथ मौजूद हैं तो ऐसे cases
में कुछ ज्यादा ही वक्त लगता है। Age ज्यादा हो जाने पर और शरीर क्षीण हो जाने पर
कुछ अधिक समय लगता है।
Q- क्या होमियोपैथी
से मेरी बीमारी Guaranteed ठीक हो जाएगी ?
A- कोई भी डॉक्टर कभी भी किसी भी बीमारी के लिए
गारेंटी नहीं दे सकता है क्योंकि हर चीज उसके हाथ में नहीं होती है। कई बार
Patient की गलती से और कई बार स्वयं डॉक्टर की ओर से चूक हो ही जाती है और केस ठीक
नहीं हो पता है।
Q- क्या होमियोपैथी दवाओं के साथ अन्य दवाएँ खा सकते हैं ?
A- प्रयास रहे कि किसी भी अन्य मेडिसिन को न खाना
पड़े। पर यदि आवश्यकता पड़ ही जय तो दोनों दवाओं के बीच समय अंतराल रखें। कई बार
patient पहले से कुछ ऐसी दवाएं खा रहे होते है, जिन्हे अचानक बंद करने से नुकसान
होने की संभावना होती है। ऐसे Cases में जब होमियोपैथिक दवाओं का असर शुरू हो
जाता है, तब पहले से चल रही दवाओं को धीरे धीरे कम करते हुए, बंद किया जाता है।
Q-
कुछ मरीजों को होमियोपैथी से आराम नहीं मिलता ?
A- होमियोपैथी उपचार के लिए पेशेंट से बीमारी के
साथ साथ उसके व्यवहार के बारें में जानकारी करनी पड़ती है। तकलीफ के साथ ही साथ
उनके मूड और स्वभाव आदि के बारे में भी जानना पड़ता है। कई ऐसे पेशेंट होते हैं जो
इन बातों को नजरअंदाज कर देते है और अपनी प्रॉब्लम को ठीक से नहीं बताते मतलब शरीर
में कहीं दर्द हो रहा है तो सिर्फ उतना ही बताएँगे जबकि होमियोपैथी में ये भी
जानना आवश्यक है कि दर्द कब ज्यादा होता है? कब बढ़ता या घटता है? क्यों हुआ और
कैसे हुआ ? आदि आदि। ऐसे पेशेंट को अक्सर होमियोपैथी से आराम नहीं मिल पाता।
Q- मुझे होमियोपैथी सूट नहीं
करती ?
A- कई बार लोग ये जुमला भी बोलते हैं। ये संभव ही
नहीं है सही ढंग पूछ ताछ के बाद, दी गयी मेडिसिन काम न करे। हाँ ! ये अलग मुद्दा
है कि पेशेंट ने किसी तरह के पूर्वाग्रह के कारण मन में कोई धारणा बना रखी हो, कि
होमियोपैथी काम नहीं करेगी और फिजिशियन को सभी फैक्ट्स बताने की जगह छुपा ले तो
अपूर्ण जानकारी के कारण उचित रिजल्ट नहीं आएगा।
B- ठीक
होने के बाद दुबारा तो वही प्रॉब्लम तो नहीं होगी ?
A- ऐसा बहुत कम होता है कि होमियोपैथी से ठीक होने
बाद, फिर से वही प्रॉब्लम आने लगे। फिर भी यदि ऐसा होता है, तो इस बार बीमारी
जल्दी ठीक हो जाएगी ?
Q- क्या होमियोपैथिक दवाओं से
भी Addiction (लत /आदत लग जाना) होता है ?
A- ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। लम्बे समय तक उपयोग के
बाद भी होमियोपैथिक दवाओं से कोई भी Dependency (निर्भरता) नहीं बनती
है। उपचार पूरा होने के बाद कोई भी, कभी भी आसानी Medicine छोड़ सकता है।
Q- क्या होमियोपैथिक
दवाएं, पहले बीमारी को बढ़ाती हैं, फिर ठीक करती हैं ?
Q- क्या होमियोपैथिक
दवाओं को उपवास में खा सकते हैं ?
Q- क्या होमियोपैथिक
दवाओं से भी साइड इफेक्ट होते हैं ?
क्या वास्तव में होमियोपैथिक दवाओं का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता ???
Q- क्या होमियोपैथिक
दवाओं को प्रेग्नेंट Lady ले सकती है ?कोई Harm तो नहीं होगा ?
Q- क्या होमियोपैथिक
दवाओं में स्टेरॉयड होता है ?
Q- नहीं ! ये एकदम गलत
है।
Q- क्या होमियोपैथिक
दवाओं से नशे की आदत को छुड़ाया जा सकता है ?
क्या होमियोपैथी धीरे काम करती है ???
Q- क्या होमियोपैथिक
दवाओं से किसी का स्वभाव, गुस्सा आदि कम किया जा सकता है
?
Q- क्या
टेंशन से भी बीमारियां होती हैं
Medical Officer (Hom)
drcpyadav31@gmail.com
No comments:
Post a Comment