होमियोपैथी से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न frequently asked question of homeopathy by Dr C P Yadav

जब भी कोई Homeopathic treatment शुरू करता है, तो उसके मन में कई सवाल रहते हैं, जो वो फिजिशियन से जानना चाहता है। उनमे से कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके जवाब इस आर्टिकल में दिए गएँ हैं। 

best homeopathic doctor near me


Q- होमियोपैथी से किन बीमारियों का इलाज संभव है ?

     A- होमियोपैथी अनंत है, जिससे अनगिनत रोगों का इलाज संभव है। कोई भी बीमारी हो, Bacterial हो, Viral, Fungal या Protozoan’s से होने वाली, सभी का होमियोपैथी से बेहतर इलाज संभव है। Disease चाहे किसी Nutrition की कमी से हुई हो या किसी Stress और टेंशन से, सभी का इलाज होमियोपैथी से पॉसिबल है।

होमियोपैथी से किसी भी बीमारी का इलाज नहीं होता है


Q- मेरी बीमारी कितने दिनों में ठीक हो जाएगी ?

A-   ये प्रश्न लगभग सभी पेशेंट पूछतें हैं। किसी बीमारी को ठीक होने में हर व्यक्ति में अलग अलग समय लगता है। पुरानी बीमारी को ठीक होने में ज्यादा वक्त लगता है और यदि कई बीमारियाँ एक साथ मौजूद हैं तो ऐसे cases में कुछ ज्यादा ही वक्त लगता है। Age ज्यादा हो जाने पर और शरीर क्षीण हो जाने पर कुछ अधिक समय लगता है।


Q-  क्या होमियोपैथी से मेरी बीमारी Guaranteed ठीक हो जाएगी ?

     A-   कोई भी डॉक्टर कभी भी किसी भी बीमारी के लिए गारेंटी नहीं दे सकता है क्योंकि हर चीज उसके हाथ में नहीं होती है। कई बार Patient की गलती से और कई बार स्वयं डॉक्टर की ओर से चूक हो ही जाती है और केस ठीक नहीं हो पता है।


best homeopathic doctor near me



Q- क्या होमियोपैथी दवाओं के साथ अन्य दवाएँ खा सकते हैं ?

    A-   प्रयास रहे कि किसी भी अन्य मेडिसिन को न खाना पड़े। पर यदि आवश्यकता पड़ ही जय तो दोनों दवाओं के बीच समय अंतराल रखें। कई बार patient पहले से कुछ ऐसी दवाएं खा रहे होते है, जिन्हे अचानक बंद करने से नुकसान होने की संभावना होती है। ऐसे Cases में जब होमियोपैथिक दवाओं का असर शुरू हो जाता है, तब पहले से चल रही दवाओं को धीरे धीरे कम करते हुए, बंद किया जाता है।

Q- कुछ मरीजों को होमियोपैथी से आराम नहीं मिलता ?

A-   होमियोपैथी उपचार के लिए पेशेंट से बीमारी के साथ साथ उसके व्यवहार के बारें में जानकारी करनी पड़ती है। तकलीफ के साथ ही साथ उनके मूड और स्वभाव आदि के बारे में भी जानना पड़ता है। कई ऐसे पेशेंट होते हैं जो इन बातों को नजरअंदाज कर देते है और अपनी प्रॉब्लम को ठीक से नहीं बताते मतलब शरीर में कहीं दर्द हो रहा है तो सिर्फ उतना ही बताएँगे जबकि होमियोपैथी में ये भी जानना आवश्यक है कि दर्द कब ज्यादा होता है? कब बढ़ता या घटता है? क्यों हुआ और कैसे हुआ ? आदि आदि। ऐसे पेशेंट को अक्सर होमियोपैथी से आराम नहीं मिल पाता।

Q- मुझे होमियोपैथी सूट नहीं करती ?

          A-   कई बार लोग ये जुमला भी बोलते हैं। ये संभव ही नहीं है सही ढंग पूछ ताछ के बाद, दी गयी मेडिसिन काम न करे। हाँ ! ये अलग मुद्दा है कि पेशेंट ने किसी तरह के पूर्वाग्रह के कारण मन में कोई धारणा बना रखी हो, कि होमियोपैथी काम नहीं करेगी और फिजिशियन को सभी फैक्ट्स बताने की जगह छुपा ले तो अपूर्ण जानकारी के कारण उचित रिजल्ट नहीं आएगा।  


best homeopathic doctor near me



B-   ठीक होने के बाद दुबारा तो वही प्रॉब्लम तो नहीं होगी ?

         A-   ऐसा बहुत कम होता है कि होमियोपैथी से ठीक होने बाद, फिर से वही प्रॉब्लम आने लगे। फिर भी यदि ऐसा होता है, तो इस बार बीमारी जल्दी ठीक हो जाएगी ?

Q- क्या होमियोपैथिक दवाओं से भी Addiction (लत /आदत लग जाना) होता है ?

A-   ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। लम्बे समय तक उपयोग के बाद भी होमियोपैथिक दवाओं से कोई भी Dependency (निर्भरता) नहीं बनती है। उपचार पूरा होने के बाद कोई भी, कभी भी आसानी Medicine छोड़ सकता है।




best homeopathic doctor near me


Q- क्या होमियोपैथिक दवाएं, पहले बीमारी को बढ़ाती हैं, फिर ठीक करती हैं ?

A-   ऐसा बिलकुल भी नहीं होता। कई बार Sensitive पेशेंट में दवा की Dose या Potency ज्यादा होने से पेशेंट की प्रॉब्लम थोड़ी बढ़ जाती है जो कुछ समय बाद स्वयं ही ठीक हो जाती है। इसे Homeopathic Aggravation कहते है और ये इस बात का Indication होता है, दी गयी Medicine, सही है।

Q- क्या होमियोपैथिक दवाओं को उपवास में खा सकते हैं ?

A-   बिलकुल। होमियोपैथिक दवाओं में Material Dose तो होती ही नहीं है मतलब जिस पदार्थ या श्रोत से Medicine बनी होती है, दवा की पोटेंसी बढ़ने के दौरान वो, न के बराबर रहती है। जिससे व्रत टूटने की आशंका निरर्थक है ?

Q- क्या होमियोपैथिक दवाओं से भी साइड इफेक्ट होते हैं ?

A-   गलत दवा और अधिक मात्रा में ली गयी दवा कभी भी नुकसान का कारण बन सकती है। इस दुनिया में कुछ भी ऐसा नहीं है जिसका सिर्फ एक ही पक्ष हो। दिन के साथ रात, अच्छे के साथ बुरा, अँधेरे के साथ उजाला- ये हमेशा साथ साथ चलते हैं।  

क्या वास्तव में होमियोपैथिक दवाओं का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता ???


Q- क्या होमियोपैथिक दवाओं को प्रेग्नेंट Lady ले सकती है ?कोई Harm तो नहीं होगा ?

A-   सही Dose और Potency में ली गयी होमियोपैथिक दवा कभी नुकसान नहीं कर करेगी पर मनमाने तरीके से ले गयी कोई भी Medicine नुकसानदायक हो सकती है ?


Q- क्या होमियोपैथिक दवाओं में स्टेरॉयड होता है ?

Q- नहीं ! ये एकदम गलत है।


Q- क्या होमियोपैथिक दवाओं से नशे की आदत को छुड़ाया जा सकता है ?

A-   हाँ ! पर तभी जब पेटेंट खुद उसे छोड़ना चाहे। कई जगहों पर ऐसे प्रचार किये जाते हैं कि पेशेंट को बिना लाये और बिना बताये नशे की आदत छुड़वाएँ। ऐसा कदापि न करें। आप का उद्देश्य भले ही अच्छा हो लेकिन अगर कभी पेशेंट को पता चल गया तो उसका, आपसे विश्वास हमेशा के लिए ख़त्म हो जायेगा ? उसे ये लग सकता है कि जो चुपके से दवा खिला सकता है वो जहर भी दे सकता है। चाहे जो इलाज करें पर पेशेंट को पहले समझाएँ और तैयार करें। 

क्या होमियोपैथी धीरे काम करती है ???

Q- क्या होमियोपैथिक दवाओं से किसी का स्वभाव, गुस्सा आदि कम किया जा सकता है ?

A-   हाँ ! अगर किसी का स्वभाव किसी बीमारी के बाद से गुस्सैल और चिड़चिड़ा हो गया है तो उसे ठीक किया जा सकता है पर किसी का वास्तविक स्वभाव को नहीं बदला जा सकता है। 



best homeopathic doctor near me


Q- क्या टेंशन से भी बीमारियां होती हैं

A-   हाँ ! टेंसन अनेक बीमारियों की पृष्ठभूमि तैयार करता है। इसीलिए बार बार टेंसन को कम रखने की बात कही जाती है।


 

Dr C P Yadav 
Medical Officer (Hom)
drcpyadav31@gmail.com


No comments:

Post a Comment