हेयर प्रॉब्लम्स का होमियोपैथिक उपचार| Nourish Your Hair Naturally with Homeopathic Medicine: Effective Treatment for Common Hair Problems

हेयर प्रॉब्लम से एक बड़ी पापुलेशन परेशान है। Male, Female, Young, Adult कोई भी इससे अछूता नहीं है। hair fall (बालों का झड़ना), hair loss, baldness (गंजापन), premature hair graying (असमय सफ़ेद होना), dandruff (रूसी), hair splitting (दोमुंहे बाल), slow hair growth (बहुत धीरे बढ़ना ) thinning of hair (अत्यधिक कमजोर होना) आदि प्रॉब्लम में से, कोई न कोई दिक्कत हर किसी को है।

best homeopathy medicine for hair fall

हेयर प्रोब्लम्स के कई कारण हैं -

1-    Genetic or hereditary- यदि फॅमिली में हेयर प्रॉब्लम और बाल्डनेस है तो उस Person के इससे Suffer करने के बहुत Chance होते हैं।

2-    Nutrition की कमी - हेयर्स की प्रॉपर ग्रोथ और शाइनिंग के लिए कई मिक्रोनुट्रिएंट की आवस्यकता होती है, जिनकी कमी होने से हेयर की प्रॉब्लम शुरू हो जाती हैं।

3-    Tension - का हेयर लॉस और बाल्डनेस से गहरा नाता है। अधिक Tense वातावरण में रहने वालों को अक्सर हेयर प्रोब्लम्स का सामना करना पड़ता है।

ACNE/PIMPLES के इलाज में होमियोपैथी बेहद कारगर

4-    हारमोन में परिवर्तन से

5-    गंभीर रूप से बीमार पड़ने से           

6-    किसी खास चिकित्सीय कारण, जैसे Chemotherapy आदि की वजह से



best homeopathy medicine for hair fall

हेयर फॉल को कम करने के घरेलु उपाय (Natural Remedies for Hair Loss) –

Hair fall  को कण्ट्रोल करने और नए बालो की ग्रोथ (To Increase Hair Growth) करने के लिए सबसे पहले घरेलु उपचार (Natural Remedies For Hair Growth) का सहारा लें, उस के बाद ही किसी अन्य उपचार के बारें में सोचें। इस के साथ ही उचित भोजन (nutritious diet) पर ध्यान दें, पर्याप्त नींद लें, मॉर्निंग वाक, योग, मैडिटेशन आदि में से जो संभव हो उसे अवश्य करें। हर व्यक्ति के पास किसी न किसी तरह की टेंसन रहती ही है, उसे सॉल्व कर लें अथवा एडजस्ट कर लें। 

Fast food के इस दौर में लोगों का प्राकृतिक भोजन की तरफ से रूझान काफी कम हो गया है परिणामस्वरूप समाज में अनेक ऐसे बीमारियाँ दिखती है जो मात्र सही खान- पान से ही एक हद तक ठीक रह सकतीं हैं, बिना किसी उपचार के ही। बालों की समस्याएँ भी उन्ही में से एक है। अपने भोजन में अंकुरित अनाज, सलाद को जरूर शामिल करें। हर मौसम के अपने फल हैं, उनमे उनमें से जो भी पसंद हो उसे जरूर खाएं। सर्दी के मौसम में आवलें प्रचुर मात्रा में मिलते हैं। चटनी, अचार या मुरब्बा, किसी न किसी रूप में उनका सेवन अवश्य करें।


best homeopathy medicine for hair fall


यदि किसी फल का जूस पीना तो तुरंत बना हुआ जूस ही prefer करें। Packed juice कदापि न पियें।

यदि पोषण की कमी से बल झड़ रहें होंगे, तो इतने से ही ठीक हो जायेंगे।

जब hair fall मौसम में बदलाव (weather change) के कारण हो तो किसी भी उपचार की आवश्यकता नहीं पड़ती। ये स्वतः ही ठीक हो जाता है।

अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि वो पर्याप्त डाइट ले रहें हैं बालों केयर भी करते हैं फिर भी हेयर फॉल हो रहा है। स्मरण रहे hair fall के पीछे प्रायः एक से अधिक फैक्टर काम करतें हैं अतः जब बालों की समस्याएँ घरेलु उपायों के बाद भी ठीक न हों तो बेहतर होगा कि खुद से इलाज करने के बजाय चिकित्सक से परामर्श करें।

Best homeopathic medicine for hair fall control-

होमियोपैथिक मेडिसिन hair fall और loss को तो ठीक करती ही हैं, साथ ही hairs की proper regrowth करने में भी पूर्णतयः सक्षम हैं जिससे hairs अंदर से स्ट्रांग और शाइनिंग होने लगते हैं। होमियोपैथी में हेयर प्रोब्लेम्स को ठीक करने की अनेक मेडिसिन हैं-


best homeopathy medicine for hair fall


- यदि फीमेल में Menopause के दौरान hair fall हो तो- Lycopodium, Phosphorus, Sepia, etc के विषय में सोचा जा सकता है।

यदि कंघी करते समय hair fall हो तो- Cantharis के विषय में सोचा जा सकता है।
- यदि फीवर के बाद hair fall हो तो- Fluoric Acid के विषय में सोचा जा सकता है।
- यदि Genitals में hair fall हो तो- Selenium के विषय में सोचा जा सकता है।
- यदि beard में hair fall हो तो- Graphites, Kali-carb, Plumbum met, Selenium etc के विषय में सोचा जा सकता है।
- यदि  किसी दुःख-संताप (Grief) के बाद hair fall हो तो- Phosphoric acid के विषय में सोचा जा सकता है।
- यदि hair fall, bunches में हो तो- Carbo-veg, Mezerium, Phosphorus, Syphlinum, Thallium etc. के विषय में सोचा जा सकता है।
यदि  Headache के बाद hair fall हो तो- Antim-crud, Hepar sulph, Nitric-acid, Sepia, Silicea etc. के विषय में सोचा जा सकता है।
- यदि  किसी Severe illness बाद hair fall हो तो- Carbo-veg, Mancinella, Thallium etc. के विषय में सोचा जा सकता है।
- यदि hair fall के साथ ही Scalp में itch भी ही तो- Antim-crud के विषय में सोचा जा सकता है।




- यदि hair fall, Lactation के दौरान हो तो- Natrum-mur के विषय में सोचा जा सकता है।
- यदि hair fall, Parturition के दौरान हो तो- Carbo-veg, Lycopodium, Sulphur etc. के विषय में सोचा जा सकता है।
- यदि hair fall, Pregnancy के दौरान हो तो- Lachesis के विषय में सोचा जा सकता है।
- यदि hair fall बहुत तेजी से हो रहा हो तो - Thallium के विषय में सोचा जा सकता है।
- यदि hair fall, Spot में हो तो- Apis, Arsenic, Calceria carb, Fluoric acid, Phosphorus, Psorinum etc के विषय में सोचा जा सकता है।

- यदि Forehaead पर hair fall हो तो- Arsenic, Belladonna, Hepar sulph, Merc sol, Nat mur etc के विषय में सोचा जा सकता है।

- यदि Occiput पर hair fall हो तो- Calceria carb, Carbo-veg, Chleidonium, Petrolium, silicea, Staphysagria, Sulphur के विषय में सोचा जा सकता है।
- यदि Temples पर hair fall हो तो- Crocus, Graphites, Kali-car, Lycopodium, Merc Sol, Sabina के विषय में सोचा जा सकता है।


best homeopathy medicine for hair fall




ये मात्र कुछ उदाहरण हैं। इतनी Specific और विस्तृत ढंग से हेयर प्रॉब्लम की मेडिसिन होमियोपैथी के आलावा कहीं और है ही नहीं। जहाँ एक तरफ होमियोपैथी में हेयर फॉल की मेडिसिन की एक लम्बी श्रंखला है, वहीँ इनका उपयोग बहुत आसान नहीं है। कोई भी होमियोपैथिक फिजिशियन, विस्तृत रूप से पेशेंट को जान और समझने के बाद ही कोई मेडिसिन देता है। उपर्युक्त उदाहरण किसी एक डॉक्टर की राय है अतः बहुत संभावना है की इस संबंध में अन्य किसी डॉक्टर की राय और अनुभव भिन्न हो।

Leucoderma का सबसे बेहतर इलाज क्या है ?

होमियोपैथी में किसी भी रोग की कोई फिक्स मेडिसिन नहीं होती, इसीलिए प्रत्येक मेडिसिन के साथ यही लिखा है कि “ये-ये मेडिसिन सोची जा सकती है।“ हेयर फॉल के पेशेंट में यदि कोई ज्यादा prominent cause और Symptom मिल गया तो Homeopathic physician उसको Consider कर के ट्रीटमेंट दे देगा और पेशेंट को चमत्कारिक रूप से परिणाम मिल जायगा। 

खुद से Homeopathic medicine उपयोग करने की सबसे बड़ी दुविधा ये होगी कि दवा को किस potency में और कितनी बार लेना होगा? अधिक मात्रा में और अनुचित ढंग से ली गयी मेडिसिन चाहे वो होमियोपैथिक ही क्यों न हो, नुकसानदायक हो सकती है। इसीलिए बेहतर होगा की खुद पर एक्सपेरिमेंट न करें और किसी डॉक्टर से मिल कर ही होमियोपैथिक ट्रीटमेंट लें।

क्या होमियोपैथी धीरे काम करती है ???


Dr C P Yadav  
Medical officer (Hom)
drcpyadav31@gmail.com


No comments:

Post a Comment