होमियोपैथिक इलाज के दौरान जरुरी परहेज Precautions during homeopathic treatment -Dr C P Yadav

होमियोपैथिक उपचार से बेहतर परिणाम के लिए कुछ आवश्यक निर्देश

1. होमियोपैथिक उपचार के दौरान किसी भी तरह की अन्य दवाइयों (आयुर्वेदिक, अंग्रेजी या होमियोपैथिक)। यदि किसी कारण कोई दवा खानी या लगानी पड़ी हो तो अवश्य सूचित कर दें।

होमियोपैथिक इलाज के दौरान जरुरी परहेज
आरोग्य होमियोपैथी 

2. ठंडा तेल व पाउडर, Medicated soap, anti-dandruff shampoo, perfumes व deodorants का उपयोग न करें।

जब सफ़ेद दाग 3 माह में एकदम ठीक हो गया

3. दवाओं मे अंतराल (Gap) करना या नियमित रुप से न लेना अत्यधिक हानिकारक है अतः दवा नियम से लें। अंतराल अधिक होने पर दवाओं का कोर्स फिर से शुरू करना पड़ेगा, जिससे रोग ठीक होने का समय अनावश्यक ही बढ़ जायेगा।
4. आँख, नाक, कान में किसी भी तरह की कोई दवा न डालें।
homeopathy near me



5. कोई भी मलहम व क्रीम का प्रयोग न करें। त्वचा पर सरसों का तेल (mustard oil) न लगाएं। जरुरत पड़ने या खुजली होने पर नारियल तेल (बिना कुछ मिलाये) लगाएं।

6. खारिश होने पर प्रायः लोग नारियल के तेल में कपूर डालकर लगातें हैं। ऐसा कदापि न करें। ऐसा करने से होमयोपैथिक दवाओं का असर रुक सकता है। 
7. कॉफ़ी, chocolate व गले को ठंडा करने वाली toffee न प्रयोग करें।


8. इलाज के दौरान कम तेल मसाले वाला, सामान्य भोजन लें। जिस किसी food से दिक्कत होती है, उसका सेवन न करें। खट्टी चीजों का उपयोग न करें या कम से कम करें।


9. दवा को गंदे हाथ से न खाएं बल्कि ढक्कन का उपयोग करें
10. दवा लेने के 10 मिनट पहले व बाद में कुछ भी खाने पीने से परहेज़ करें।



Dr C P Yadav 
Medical Officer (Hom)
drcpyadav31@gmail.com



No comments:

Post a Comment